बोकारो, अगस्त 6 -- बोकारो। बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक ने नेता अनिरुद्ध की आठवीं पुण्यतिथि यूनियन कार्यालय सेक्टर 3 में संकल्प सभा के रूप में मनाई। जिसकी अध्यक्षता आई डी प्रसाद ने की। सभा में उनके संघर्षों को याद किया गया। इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा अनिरुद्ध एक संघर्षशील मजदूरों के नेता थे व मजदूरों के हक और हुकूक के लिए अंतिम दम तक लड़ते रहे। उन्होंने बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री एनजेसीएस सदस्य ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन के महामंत्री व एटक के राष्ट्रीय जनरल काउंसिल तक अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा वे अपने कार्यकाल में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग व बोकारो स्टील प्लांट की हिफाजत और मजदूरों की मांगों पर लगातार संघर्ष करते रहे। साथ ही सभी मजदूरों को नई राह ...