बोकारो, अप्रैल 21 -- बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के आरएमपी विभाग का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र कुमार, रफत उल्लाह व संजीव के तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने किया। जिसमें यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने इस्पात मजदूरों के आधे अधूरे वेज रिवीजन को पूरा करने व इस्पात मजदूरों का 39 माह बकाया एरियर का भुगतान करने की मांग की। पूर्व की तरह ग्रेच्युटी का भुगतान करने, ठेका मजदूरों का 60 साल की नौकरी की गारंटी करने व ठेकेदार बदले मजदुर वही रहने की मांग की। काम से बैठाए हुए मजदूरों को काम पर वापस करने कि मांग पर संघर्ष को तेज करने को लेकर लगातार आंदोलन कर यूनियन ने प्रतिबद्धता को दोहराया। दूसरी तरफ मजदूरों के अधिकार और सुरक्षा छीनने वाली विनाशकारी 4 श्रम संहिताओं को मोदी सरकार मजदूरों पर थोपने का म...