कोडरमा, जून 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरी तिलैया स्टेशन के समीप आम आदमी पार्टी कार्यालय में रविवार को एटक की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद पासवान ने की। बैठक में एटक से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की भागीदारी रही। इस अवसर पर एटक प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिया देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में 9 जुलाई को प्रस्तावित आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। कोडरमा डीवीसी पावर प्लांट के विस्थापितों व मजदूरों की स्थिति पर भी चिंता जताई गई। सोनिया देवी ने कहा कि जिन किसानों ने अपनी जमीन प्लांट के लिए दी, उन्हें आज प्रदूषण और बेरोजगारी झेलनी पड़ रही है। जिला अध्यक्ष विनोद पासवान ने कहा कि प्लांट के पास रहने वाले मजदूरों की स्थिति बेहद दयनीय है। उनका कहना था, "इतनी छोटी चादर है क...