बोकारो, नवम्बर 1 -- कथारा, प्रतिनिधि। बेरमो के जारंगडीह स्थित कार्यालय में एटक की 105वीं वर्षगांठ एवं 106वां स्थापना दिवस मनाया गया। कोयलांचल क्षेत्र से एटक से जुड़े सदस्य एकत्रित हुए और गरिमामय संघर्ष के निशान लाल झंडे को फहराया गया व सलामी दी। शहीदों को पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी एवं दो मिनट मौन रख कर सम्मान दिया। एटक नेता लखन लाल महतो ने स्वतंत्रता संग्राम के गर्भ से एटक की स्थापना एवं स्थापना काल से अबतक के मजदूर आंदोलन पर विस्तार से चर्चा की। मजदूरों ने ट्रेड यूनियनों के नेतृत्व में सरकारी कल कारखानों का सरकारीकरण कराया तथा नए कल कारखाने खोले गए। कहा कि अब मोदी सरकार सरकारी कल कारखाने का दौर खत्म कर रही है। सभी कल-कारखाने को कौड़ियों के दाम अदानी अंबानी एवं अन्य देशी विदेशी पूंजीपतियों को बेचा जा रहा है। श्रम कानूनों को श्रम संहिता ...