रांची, मई 2 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा स्थित एटक कार्यालय में गुरुवार को मजदूर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के जेसीएससी सदस्य नरेश मंडल शामिल हुए। क्षेत्रीय अध्यक्ष कृष्णा चौहान ने झंडोतोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद शाहिद बेदी पर उपस्थित लोगों ने फूल चढ़ाकर शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान मजदूर दिवस पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि नरेश मंडल ने कहा कि हजारों मजदूरों के शहादत के बावजूद भी वर्तमान में कोयला उद्योग में असंगठित मजदूरों से 8 घंटे की बजाय 12 घंटे काम लिया जा रहा है, जिससे मजदूर के ऊपर व्यापक रूप से शोषण हो रहा है। मजदूरों को हाई पावर कमेटी के तहत वेतन का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। संगठित हो या संगठित मजदूर वर्ग को कई तरह की समस्याएं उठानी पड़ रही हैं। इसके लिए ...