धनबाद, दिसम्बर 20 -- झरिया, प्रतिनिधि। एटक के केन्द्रीय अध्यक्ष सह बाघमारा विधायक शत्रुधन महतो ने सूरज कुमार भूईया को लोदना कोलियरी के असंगठित मोर्चा के शाखा सचिव पद पर मनोनित किया है। शुक्रवार को लोदना चार नम्बर में स्थानीय असंगठित मजदूरों ने समारोह आयोजित कर सूरज कुमार भूईया का अभिनंदन व स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद अली एवं संचालन पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव ने किया। इस दौरान झरिया बीसीसीएल क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि जो दायित्व सूरज को दिया गया उसका भली-भांति निर्वहन करते हुए असंगठित मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए यह निरंतर प्रयास करेंगे हम सभी इसको दिशा निर्देश करते रहेंगे। मौके पर राम गोराई,अरुण भूइया, धीरेंद्र कुमार, गणेश कुमार पासवान, राम प्रवेश, सूरज कुमार पासवान, अजय भारती, मनो...