जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड अनएडेड प्राइवेट एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस (एजेयूपीईआई) की वार्षिक आम बैठक गुरुवार को दयानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। इसमें सदस्य संस्थानों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हुए।एजीएम की शुरुआत दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या स्वर्णा मिश्रा के स्वागत भाषण के साथ हुई। बैठक में नकुल कमानी को एजेयूपीईआई का अध्यक्ष बनाया गया। उद्घाटन समारोह के बाद दयानंद पब्लिक स्कूल शिक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञान तनेजा ने आधिकारिक तौर पर बैठक की शुरुआत की। इस दौरान दिवंगत हुई विशिष्ट सदस्य ललिता सरीन और मीना बुगली की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात बी. चंद्रशेखर ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया, जिन्होंने शिक्षा के उभरते परिदृश्य और स्कूल संघों में दूरदर्शी नेतृत्व की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में संघ के...