मेरठ, जनवरी 16 -- तोपखाना फुटबॉल मैदान पर खेली जा रही दुर्गा सिंह फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को भी दो मैच खेले गए। पहला मैच एलिट फुटबॉल क्लब और जेनेक्स फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ के 10वें मिनट में जेनेक्स फुटबॉल क्लब के कार्तिक ने टीम के लिए पहला गोल किया। 5 मिनट बाद ही जेनेक्स फुटबॉल क्लब को पेनल्टी मिली जिस पर तुषार बाटला ने टीम के लिए दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ के 30वें मिनट में जेनेक्स फुटबॉल क्लब के तुषार बाटला ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल करते हुए टीम को 3-0 से आगे कर दिया। अंत में यह स्कोर निर्णायक साबित हुआ। दूसरा मुकाबला एजेक्स फुटबॉल क्लब और रंजन स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। मैच का पहला हाफ बराबरी पर रहा। एजेक्स फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने कई अच्छे अवसर बनाए लेकिन रंजन सपोर्टिंग फुटबॉ...