अलीगढ़, सितम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम ग्रिड योजना में बनने वाली सात सड़कों का निर्माण एजेंसियों को 90 दिनों में पूरा करना होगा। सीएम ग्रिड की सड़कों के निर्माण को भूमि पूजन अक्टूबर 2024 में हुआ था। सड़क निर्माण कार्य का काम एक साल में पूरा होना था, लेकिन अभी तक तोड़फोड़, पाइप लाइन डालने व दोबारा सड़कों को उखाड़ने का काम चल रहा है। नगर आयुक्त ने एजेंसियों को अल्टीमेटम दिया है कि दिसंबर 2025 तक हरहाल में सड़कों को तैयार कर दें ताकि जनता को लाभ मिल सके। महानगर की सड़कों को उच्च गुणवत्ता प्रदान करने के लिए सात सड़कों का चयन पहले चरण में किया गया है। उच्चस्तरीय गुणवत्ता की सड़क होने के साथ बेहतर सुविधाएं जनता को प्रदान की जाएगी। इसको लेकर मेयर ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद स्वीकृति मिली थी। लेकिन शुरूआती दिन...