महाराजगंज, सितम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला मुख्यालय पर दर्जनों लोगों ने ऑटो मोबाइल एजेंसियों और फाइनेंस कंपनियों पर ठगी का गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने जिले की विभिन्न ऑटो मोबाइल एजेंसियों से फाइनेंस पर बाइक खरीदी थी और पूरी किस्तें भी जमा कर दीं, इसके बावजूद कंपनियों और एजेंटों द्वारा लगातार फोन कॉल व नोटिस भेजकर अतिरिक्त वसूली का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित लल्लू, धनश्याम, शम्भू, पन्ने लाल, मोहन, कृष्णा, सुग्रीव, धीरज, देवव्रत और अनिल ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक का पूरा फाइनेंस जमा कर दिया। इसके बावजूद कुछ महीनों बाद फाइनेंस कंपनियों से फोन आने लगे और किस्त बाकी होने का दबाव डाला जाने लगा। जब वे शिकायत लेकर फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पहुँचे तो वहां विवाद की स्थिति बन ग...