बिहारशरीफ, अक्टूबर 29 -- वन मिनट : हरनौत बिचली बाजार तेराहा मोड़ एजेंडों में सभी पार्टियां बांट रही रेवड़ियां, कैसे पूरे होंगे वादे हर घर से एक को रोजगार देना होगी सबसे बड़ी चुनौती सभी स्कूलों में निजी विद्यालयों जैसी सुविधाएं बहाल करना सबसे बड़ी परेशानी जीरो टॉलरेंस का नारा लगाने वाले भी भ्रष्टाचार को नहीं कर पा रहे खत्म फोटो : वन मिनट : हरनौत बिचली बाजार तेराहा मोड़ पर वन मिनट संवाद में शामिल लोग। लोगों की तस्वीरें उनके नाम से। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नालंदा जिले में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। सभी दल और प्रत्याशी जनता को रिझाने के लिए वादों और एजेंडों की फेहरिस्त लेकर सामने आ रहे हैं। कहीं युवाओं को रोजगार का भरोसा दिया जा रहा है, तो कहीं किसानों की कर्जमाफी और महिलाओं के सशक्तीकरण की...