मधुबनी, दिसम्बर 17 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम की बोर्ड बैठक 18 को अपराह्न एक बजे नगर निगम सभा भवन में आयोजित होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दे दिए गए हैं। नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती की ओर से जारी पत्र के अनुसार यह बैठक महापौर अरुण राय के निर्देश के आलोक में आहूत की गई है। हालांकि, बैठक के प्रस्तावित एजेंडे को लेकर नगर निगम के कई वार्ड पार्षदों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। पार्षदों का कहना है कि शहर के सबसे गंभीर जनहित के मुद्दे हर घर नल जल योजना को इस बोर्ड बैठक में शामिल नहीं किया गया है, जबकि शहर की लगभग 40 प्रतिशत आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है। कई वार्डों में हालात इतने गंभीर हैं कि लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। वार्ड संख्या 42 में कनीय अभियंता के माध्यम से ह...