काशीपुर, दिसम्बर 2 -- काशीपुर। पांच लोगों ने एक एजेंट पर विदेश भेजने के नाम पर 1.33 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है। मोहल्ला थाना साबिक सुनहरी मस्जिद के पास निवासी अनवार हुसैन ने बांसफोड़ान पुलिस चौकी में तहरीर सौंपी। बताया कि शादाब निवासी सुन्नी तारा मस्जिद के पास महेशपुरा, मोहम्मद जुनैद, अन्नू निवासी मोहल्ला थाना साबिक, नबी जान निवासी मझरा रोड के निवासी हैं। उन्होंने सरवरखेड़ा निवासी एक एजेंट से लगभग एक महीने पहले संपर्क किया। उसने सभी को भरोसा दिलाया कि वह उनको सऊदी अरब (जद्दा) भेजकर होटल में वेटर की नौकरी दिलवा देगा। जिसके बदले उन्होंने एजेंट को 1.33 लाख रुपये नकद दे दिए। आरोप लगाया कि उस एजेंट ने रुपये लेने के बावजूद पांचों को अब तक विदेश नहीं भेजा। एसएसआई केसी आर्या ने बताया कि जांच जारी ...