अमरोहा, फरवरी 26 -- बीमा कंपनी के एजेंट ने पॉलिसी कराने का झांसा देकर 2.25 लाख हड़प लिए। महिला की मौत के बाद परिवार के लोगों ने जब बीमा कंपनी पहुंचकर जानकारी की तो पता चला कि पॉलिसी हुई ही नहीं थी। एजेंट से पैसों की मांग की तो उसने कर्ज चुकाने की बात कहते हुए फिलहाल पैसे देने से इनकार कर दिया। मामले में एजेंट और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर खालसा निवासी नसीम खान का आरोप है कि उनकी भाभी रुशदा खानम ने शहर के मोहल्ला मजापोता निवासी इरफान हैदर के माध्यम से मुरादाबाद की एक बीमा कंपनी से उनकी तीन पॉलिसी कराई थीं। पहली दो पालिसी ठीक चल रही थीं जबकि तीसरी पॉलिसी कराने के कुछ दिन बाद ही डिलीवरी के दौरान रूशदा खानम की मृत्यु हो गई थी। नसीम खान का कहना है कि रुशदा खानम ने तीसरी पॉलिसी कराने के लिए इर...