बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के एक बीमा एजेंट पर धोखाधड़ी करने और मृतक की पत्नी से रुपये लेकर हड़पने एवं धमकी देने का आरोप लगा है। आरोप है कि एजेंट ने दो बीमा पॉलिसी की किस्तों के सारे रुपये जमा करने की बजाय हड़प लिए और बीमाधारक की मृत्यु के बाद मृतक की पत्नी को जल्द क्लेम दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपये ले लिए। बाद में पीड़िता के साथ अभद्रता कर धमकी दी गई। देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जहांगीराबाद के गांव जुगसाना कलां निवासी ममता पत्नी स्व.लवकुश ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पति की दो बीमा पॉलिसी थी। दोनों पॉलिसी की किस्तें भी उसके पति द्वारा बीमा एजेंट देवराज सिंह निवासी गांव जीमत को दी जाती रही थीं। बीमा एजेंट द्वारा कभी कोई रसीद नहीं दी गई और एक साथ सारी रसीदें दिए जाने का आश्वासन दि...