बरेली, अप्रैल 6 -- पति के कर्ज के चलते खुदकुशी करने वाली पोस्ट ऑफिस की महिला एजेंट के मामले में नया मोड़ आ गया है। क्षेत्र के तमाम लोगों ने आरोप लगाया है कि महिला एजेंट ने निवेश के नाम पर ली गई उनकी रकम हड़प कर अपने परिवार वालों के नाम पर संपत्तियां खरीदी हैं। अब उसके खुदकुशी करने से उनकी रकम फंस गई है। उन लोगों ने पुलिस से पूरे मामले की जांच कराकर महिला के परिवार वालों से रकम दिलाने की मांग की है। प्रेमनगर के मोहल्ला चाहवाई निवासी पोस्ट ऑफिस की एजेंट 60 वर्षीय इंद्रा जौहरी ने 24 मार्च को अपने घर में ही जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। यहां वह अपने बेटे ईशान सुंदरम और पुत्रवधु कायनाज जैदी के साथ रहती थीं। बेटे ने पुलिस को बताया कि मां के शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उन्होंने लिखा कि पति ने तीन-चार लोगों से कर्जा लिया था। उन्होंने अपन...