संभल, नवम्बर 27 -- हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने शराब की दुकानों से रुपये इकट्ठा कर लौट रहे कलेक्शन एजेंटों को गन प्वाइंट पर लेकर 7.98 लाख रुपये की नकदी और मोबाइल लूट लिए थे। लूट के मामले में बुधवार को डीआईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित कलेक्शन एजेंटों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने वारदात के खुलासे के लिए अब सात टीमें कर दी हैं, जोकि सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखे हैं जोकि महमूदपुर माफी से रिकवरी एजेंटों का पीछा कर रहे थे। आहूजा ग्रुप (शराब कारोबारी) का शहर के सूर्य कुंड मंदिर के सामने कार्यालय है। कलेक्शन एजेंट राजेंद्र भाटी और सौरभ चौधरी मंगलवार शाम असमोली क्षेत्र के टांड...