मधुबनी, जून 28 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। जिले से दिल्ली जाने के लिए करीब 19 बसें हर दिन अलग-अलग रूट से खुलती हैं। इस रूट की बसें गुरुवार को उत्तर प्रदेश के एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकारी हुई,वह मधुबनी के साहरघाट से दिल्ली की बसे थी। साहरघाट से दिल्ली के लिए प्रतिदिन पांच से छह डबल ट्रैकर स्लीपर बसों का परिचालन हो रहा है। किराया लेने एवं ओवरलोडिंग मामले में बस संचालकों की मनमानी चलती है। स्थानीय स्तर पर युवकों को कमीशन एजेंट के रूप में काम पर रखा जाता है, जिनका काम यात्रियों की बुकिंग कर मालिक को सूचित करना रहता है। कमीशन एजेंट जगह-जगह अपना मोबाइल नम्बर का डिसप्ले लगाकर यात्रियों की बुकिंग करते हैं। इनका कहीं कोई काउंटर नहीं है। ये एजेंट यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा कर सीट, से लेकर बेंच पर भी ठूंसकर यात्रियों को ले जाते है। श्याम कु...