शाहजहांपुर, अप्रैल 4 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में मरीजों की बेहतर चिकित्सा के लिए जनपद स्तरीय टीम का गठन के दिया गया है। यह टीम प्राइवेट नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, पैथोलॉजी की निगरानी करती रहेगी। स्वास्थ्य विभाग में उच्च अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसमें जानकारी हुई कि निजी अस्पतालो में अधिकांश एजेंटों के माध्यम से मरीजों की भर्ती कराए जाने जाते हैं। जिसके बाद सीएमओ विवेक मिश्रा ने एक्शन लेते हुए सख्त कार्रवाई करने के लिए टीम का गठन कर दिया है। सीएमओ विवेक मिश्रा ने एक्शन लेते हुए स्वास्थ्य विभाग में टीम का गठन करते हुए कहा कि यदि कोई अस्पताल संचालक या मैनेजमेंट के चिकित्सकों की संलिप्ता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एजेंटों की सूचना गोपनीय तरीके से उन्हें दें, तथा स्वास्थ्य का लाभ लेने के ...