चम्पावत, नवम्बर 23 -- शिक्षा विभाग के एजूकेशनल मिनिस्ट्रियल आफीसर्स एसोसिएशन की ओर से एक दिन पूर्व किया गया विरोध और धरना प्रदर्शन रंग लाया है। प्रशासनिक अधिकारियों के रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग को लेकर आफीसर्स एसोसिएशन की ओर से बीते शनिवार को शिक्षाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए बेमियादी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी थी। जिसका संज्ञान लेते हुए शिक्षा निदेशक की ओर से पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू किए जाने का आदेश जारी कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों के पदों पर पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग में देरी से गुस्साए एजूकेशनल मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संगठन ने मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए बेमियादी आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया था। जिस पर 24 घंटे बाद ही प्रारंभिक शिक्षा...