भागलपुर, अप्रैल 28 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सामाजिक संस्था नागरिक विकास समिति की मासिक बैठक रविवार को स्थानीय होटल में रमण कर्ण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केंद्रीय कार्य समिति, दक्षिणी क्षेत्र इकाई एवं सलाहकार समिति का वर्ष 2025-26 के लिए गठन भी किया गया। सर्वसम्मति से जिले को एजुकेशन हब बनाने के लिए निर्णय लिया गया और इसके लिए डॉ. नीलिमा राजहंस को संयोजक बनाते हुए एक उप-समिति का गठन किया गया। बैठक में सत्यनारायण प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, मो. जियाउर रहमान, प्रो. एजाज अली रोज, संतोष कुमार, कृष्णा साह, डॉ. संजय निराला, डॉ. सतीश कुमार, वीणा प्रसाद, फरहाद जवी जुगनू, राकेश रंजन केसरी, जितेंद्र घोष आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...