नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने नरेला के सेक्टर जी7 और जी8 में लगभग 61 एकड़ जमीन पर विश्वस्तरीय एजुकेशन सिटी बनाने की योजना तैयार की है। इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थान, डिजिटल लर्निंग के लिए स्थान बनाएं जाएंगे। साथ ही आधुनिक संस्थान और छात्रावास तैयार किए जाएंगे। एजुकेशन सिटी बनाने के लिए डीडीए ने विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से आवेदन मांगे हैं। डीडीए एक माह में यह प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है। इस संबंध में डीडीए अधिकारियों के बताया कि नरेला सब सिटी का निर्माण कर रहे हैं। इसके मद्देनजर नरेला सब सिटी में एजुकेशन हब व सिटी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को तैयार किया गया है। इसके मद्देनजर उपराज्यपाल की अध्यक्षता में इस वर्ष 11 जुलाई को डीडीए की महत्वपूर्ण बैठक में एजुक...