जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- जमशेदपुर। बिष्टूपुर नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल को एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल हुआ है। अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए स्कूल को यह उपलब्धि मिली है। स्कूल को विंटेज लिगेसी को-एड डे स्कूल्स इंडिया लीग की राष्ट्रीय रैंकिंग में पांचवां स्थान मिला है। यह लीग उन स्कूलों की शैक्षणिक उत्कृष्टता, छात्रों को सिखाने पर विशेष योगदान के लिए दिए जाते हैं। प्राचार्या परमिता रॉय चौधरी ने कहा कि भारत के शीर्ष 10 विंटेज लिगेसी स्कूलों में शामिल होना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण है। यह उपलब्धि शिक्षकों की प्रतिबद्धता और प्रबंधन के दूरदर्शी मार्गदर्शन का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...