गोरखपुर, अप्रैल 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया हायर एजुकेशन रैंकिंग्स 2025-26 में देश में 20वां स्थान प्राप्त किया है। विवि को यह स्थान सरकारी विधि एवं मानविकी विश्वविद्यालय श्रेणी में मिला है। रैंकिंग में देश भर के कुल 22 प्रमुख संस्थानों को शामिल किया गया है, जिनमें कई शीर्ष राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश से सिर्फ दो राज्य विश्वविद्यालयों को इस सूची में जगह मिली है। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को देश में सातवां और डीडीयू को 20वां स्थान मिला है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय विधि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर अग्रसर है। यह उपलब्धि डीडीयू की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को प्रदेश औ...