मुजफ्फर नगर, जनवरी 10 -- शहर के एक होटल में 26 जनवरी को आर्यवास इंटरनेशनल एजुकेशन मेला 2026 का आयोजन होगा। इसमें भारत के विभिन्न कालेज व यूनिवर्सिटी से विशेषज्ञ पहुंचेगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए लक्की ड्रा होगा, जिसमें प्रतिभागियों को टैबलेट और ई-बाक्स का वितरण हागा। रामपुर तिराहा स्थित आर्यवास एजुकेशन सेंटर पर फाउंडर एवं करियर काउंसलर आर्यनराज कौशिक ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि वह विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में करियर गाइडेंस के लिए अवसर प्रदान कर रहे है। इसके लिए मुजफ्फरनगर में आर्यवास इंटरनेशनल एजुकेशन मेला 2026 का आयोजन कर रहे हैं। यह आयोजन होटल प्लासा में 26 जनवरी को होगा, जिसमें विभिन्न भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित कालेज व यूनिवर्सिटी से विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो विद्यार्थियों को करियर की दिशा निर्धारण करने में...