गिरडीह, मई 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर भवन गिरिडीह में 31 मई और 1 जून को एजुकेशन मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में छात्र-छात्राओं को करियर बनाने से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इस बाबत रविवार को मकतपुर स्थित एचएमटी हंट संस्था के कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर एजुकेशन मेला कार्यक्रम के उद्देश्य और तैयारी की जानकारी दी गई। मेला आयोजन समिति के प्रमुख सुमन गुप्ता ने बताया कि एचएमटी हंट और सुपर ग्रेड एडमिशन हब गिरिडीह के संयुक्त तत्वाधान में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। नगर भवन में दो दिवसीय मेले में झारखंड तथा अन्य राज्य के प्रतिष्ठित कॉलेज और यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि पहुंचेंगे, जो यहां के छात्र-छात्राओं को करियर संबंधित विभिन्न जानकारी देंगे। मेले के माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्कॉलरशिप और उन्हें प...