मुजफ्फर नगर, अप्रैल 6 -- शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को नई दिशा देने के उद्देश्य से संस्कार फाउंडेशन एवं अपना एडमिशन अड्डा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार का एजुकेशन फेयर लगाया गया। इसमें देश की 10 से अधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एचआरआईटी,आईएमएस यूनीसन, भारती विद्यापीठ, रायत बाहरा ,जीएनआईटी आदि ने भाग लिया। एजुकेशन फेयर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एचआरआईटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल ने की। इस दौरान विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेताओं को लैपटॉप, स्मार्टफोन सहित कई आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। उपहार वितरण डा. अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया। एजुकेशन फेयर म...