गया, फरवरी 19 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में चल रहे गर्ल्स क्रिकेट लीग में स्कूल ऑफ एजुकेशन और एग्रीकल्चर की टीम ने जीत दर्ज की। लीग का पांचवां मैच स्कूल ऑफ एजुकेशन और स्कूल ऑफ फिजिकल एंड केमिकल साइंसेज की टीम के बीच खेली गई। कड़े मुकाबले के बाद स्कूल ऑफ एजुकेशन ने 9 रनों से जीत दर्ज की। इस लीग मैच में स्कूल ऑफ एजुकेशन की कप्तान निधि शर्मा ने नाबाद 62 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में स्पोर्ट्स कमिटी के चेयरमैन प्रो. प्रवीन कुमार और स्कूल ऑफ एजुकेशन के डीन प्रो. रवि कांत मौजूद थे। टूर्नामेंट के छठा और आखिरी मैच एग्रीकल्चर विभाग और साइकोलॉजी विभाग के बीच खेला गया जिसमें एग्रीकल्चर विभाग ने 56 रनों से जीत दर्ज की। जीत की नायिका एग्रीकल्चर विभाग की कप्ता...