छपरा, मई 30 -- छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ प्रमेंद्र बाजपेई ने एक सादे समारोह में हरिराम महाविद्यालय मैरवा सीवान के प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ इमरान खां द्वारा लिखित पुस्तक एजुकेशनल साइकोलॉजी का विमोचन किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि प्रो इमरान खां द्वारा लिखित इस पुस्तक का विमोचन कर मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है। साथ ही काफी खुशी हो रही है कि हमारे विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक काफी योग्य और सृजनशील हैं। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक साइकोलॉजी के छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। कुलपति ने कहा कि हमें छात्रों के हितों का ध्यान रखते हुए उनको नई जानकारी से अवगत कराया जाना चाहिए ताकि उनका समुचित शैक्षणिक विकास हो सके।इसके लिए उपयोगी पुस्तकों का लेखन व प्रकाशन जरूरी है।इस अवसर पर कई प्राध्यापक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्त...