महाराजगंज, अक्टूबर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के बांसपार कोठी गांव की सोनम राय का जीवन संघर्ष, साहस और सेवा की मिसाल है। साधारण परिवार की यह बेटी आज टीम बालिका के रूप में गांव की बेटियों के भविष्य को दिशा दे रही है। एजुकेट गर्ल्स संस्था से जुड़कर सोनम ने न केवल अपनी राह बनाई, बल्कि शिक्षा की मशाल से समाज को भी रोशन किया। समाज में ज्यादातर लोग कठिनाइयों में हार मान लेते हैं, वहीं बसपार कोठी गांव की सोनम राय ने मुश्किलों को अपनी ताकत बना लिया। पिता बलिराम राय पिछले पच्चीस वर्षों से दृष्टिहीन हैं और खेती ही परिवार की रोज़ी-रोटी का एकमात्र जरिया है। मां निवासी देवी लंबे समय तक मोतियाबिंद से जूझती रहीं। घर की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि दो वक्त की रोटी जुटाना भी चुनौती भरा होता था। इन्हीं विपरीत परिस्थितियों में पली सोनम ने साहस औ...