महाराजगंज, दिसम्बर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर ईसीसीई एजुकेटरों की तैनाती के लिए दूसरे दिन मंगलवार को भी विकास भवन में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। कड़ाके की ठंड के बीच अभ्यर्थी सुबह से ही काउंसिलिंग कराने पहुंचे। काउंसिलिंग टीम ने अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का मिलान किया। 31 दिसंबर व दो फरवरी को छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 140 पदों पर एजुकेटरों का चयन होना है। इसके लिए 5408 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिले में पहले चरण में 140 पदों पर एजुकेटरों की भर्ती होनी है। इसके क्रम में 5408 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। चयन के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सोमवार से विकास भवन में चल रही है। पहले दिन 1352 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था, जिसके सापेक्ष 272 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कर...