मेरठ, दिसम्बर 4 -- हस्तिनापुर। हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल में आगामी आठ दिसंबर को एजुकरियर कन्क्लेव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी बुधवार को विद्यालय प्रेस क्रांफ्रेस के दौरान प्रधानाचार्या ने दी। प्रेस क्रांफ्रेस के दौरान प्रधानाचार्या डा. रितु राजवंशी ने बताया कि बच्चों को शैक्षणिक और करियर संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय विशाल मंच देने जा रहा है। जिसके लिए आगामी शनिवार को एक एजुकरियर कन्क्लेव नाम शैक्षणिक आयोजन किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन, उच्च शिक्षा के अवसरों तथा भविष्य के करियर विकल्पों से परिचित कराना रहेगा। बताया कि कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के 19 से अधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जो छात्रों को उपलब्ध पाठ्यक्रमों, प्र...