गुमला, दिसम्बर 20 -- घाघरा, प्रतिनिधि । एजी चर्च स्कूल बड़काडीह परिसर में शनिवार को क्रिसमस पर्व पर क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और क्रिसमस गीतों से हुई। जिससे पूरा परिसर उल्लासमय वातावरण से भर गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक फ्रांसिस टोप्पो ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति, सेवा और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के जीवन से प्रेरणा लेकर सत्य, करुणा और अनुशासन के मार्ग पर चलना चाहिए। ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनमें नैतिक मूल्यों का संचार करते हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों के आकर्षक नृत्य, समूह गीत और क्रिसमस आधारित कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।मौके पर विद्याल...