प्रयागराज, अगस्त 21 -- प्रयागराज। कनफेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट इंप्लाइज एंड वर्कर्स एवं ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के आवाहन पर एजी के कमचारियों ने आठवें वेतन आयोग की कमेटी बनाने की मांग की है। एजी कार्यालय के गेट पर बुधवार को मीटिंग में कर्मचारियों ने सभी को एक समान पेंशन देने और 18 महीने का महंगाई भत्ता देने की मांग की। मीटिंग में यह भी तय हुआ कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। मीटिंग के मुख्य अतिथि सुनील कुमार सोनकर ने कर्मचारियों की दो सूत्रीय मांगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सिविल ऑडिट एसोसिएशन के महामंत्री ने वेतन आयोग की कमेटी के गठन और समान पेंशन की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलाशंकर मिश्रा ने कहा कि नई पेंशन लागू होने के बाद सरकारी नौकरी में आए युवाओं को भी पुरानी पेंशन देनी चाहिए...