प्रयागराज, जुलाई 11 -- कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) प्रथम व द्वितीय प्रांगण में नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से आपदा प्रबंधन के गुर बताए गए। इस दौरान 40 अफसरों और कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। प्राथमिक सहायता में कृत्रिम श्वसन (सीपीआर), घायल को फर्स्ट एड देकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाना, बचाव की आपातकालीन विधियों का प्रयोग व आग के विषय में सैद्धांतिक और व्यावहारिक जानकारी दी गई। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को मॉक ड्रिल के माध्यम से कर्मचारियों ने आग बुझाना सीखा। आपात स्थिति में सायरन से आम जनता को सचेत और सुरक्षित करने के बारे में सीखा। नगरी सुरक्षा विभाग के उप नियंत्रक नीरज मिश्र, सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी, फायर सब ऑफिसर राकेश कुमार तिवारी, राजीव यादव, रामकृपाल, राम आसरे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...