प्रयागराज, जनवरी 21 -- प्रयागराज। एजी ऑफिस चौराहे पर बुधवार सुबह अतिक्रमण हटाने को लेकर झड़प हो गई। नगर निगम का प्रवर्तन दल सुबह महर्षि दयानंद मार्ग पर अतिक्रमण हटाने गया था। एजी चौराहे पर पटरी दुकानों को हटाने के दौरान दुकानदार प्रवर्तन दल के सदस्यों के साथ पहले कहासुनी और फिर हाथापाई शुरू हो गई। प्रवर्तन दल और लोगों के बीच झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। झड़प में लोग नगर निगम के एक सफाई इंस्पेक्टर का नाम भी ले रहे हैं। पूछने पर सफाई इंस्पेक्टर ने झड़प की जानकारी होने से इनकार कर दिया। प्रमुख सचिव नगर विकास पी गुरुप्रसाद बुधवार को प्रयागराज आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रमुख सचिव के आगमन से पहले प्रवर्तन दल मार्ग पर अतिक्रमण हटाने गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...