भागलपुर, सितम्बर 9 -- पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ सोमवार को कहलगांव और शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। एजीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान इन स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहलगांव स्टेशन पर जारी कार्यों को देखा और अन्य छोटे-मोटे शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। करीब 25 मिनट के निरीक्षण के क्रम में एजीएम अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों से संतुष्ट दिखे। एजीएम ने कहा कि कहलगांव में दस दिनों के भीतर काम को पूरा कर लिया जाएगा। एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत कहलगांव रेलवे स्टेशन परिसर में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...