भागलपुर, सितम्बर 9 -- पूर्व रेलवे हावड़ा के उप महाप्रबंधक (एजीएम) एसपी सिंह ने सोमवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टिकट काउंटर, टिकट वेंडिंग मशीन, प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय सहित अन्य उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में बिखरे बिजली के तारों को व्यवस्थित करने और पाई गई अन्य कमियों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उप महाप्रबंधक एसपी सिंह ने विशेष रूप से अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं जैसे सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म विकास, स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि की जानकारी ली। मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों ने पार्किंग और सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार के बारे में बताया। इस दौरे...