रांची, नवम्बर 26 -- रांची। एसोटेक सन ग्रोथ एबोड एलएलपी कंपनी के प्रोजेक्ट एजीएम अतनु कमार कोले के साथ सोमवार को बदमाशों ने गाली-गलौज और मारपीट की। इस संबंध में अतनु ने पवन कुमार और मुकेश कुमार के विरूद्ध बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अतनु ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपी उनके कार्यस्थल पर अचानक पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद दोनों आरोपी लगातार फोन पर उन्हें धमकी दे रहे हैं। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...