देवघर, फरवरी 20 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय अनुमंडल कार्यालय कक्ष में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी की बैठक की गई। बैठक में रेडक्रॉस के एजीएम तिथि निर्धारण पर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि बैठक रेडक्रॉस के नई टीम के चयन को लेकर चुनाव को लेकर हुई। इसके लिए एजीएम की तिथि निर्धारित करनी थी। इसी कड़ी में रेडक्रॉस सदस्यों के साथ आगामी 1 मार्च को तिथि निर्धारित की गई है। उस दिन एक कार्यसमिति बनेगी। जिससे बाद चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ायी जाएगी। साथ ही एक नई टीम का गठन रेडक्रॉस में की जाएगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपनी-अपनी बातें रखी। मौके पर संस्था के सचिव महेंद्र घोष, उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह, अरविंद कुमार, सुबल प्रसाद सिंह, फैयाज कैशर, कन्हैया लाल कन्नू, अस्त...