पीलीभीत, अप्रैल 27 -- बीसलपुर। संवाददाता एजीएम इंटर कालेज बिहारीपुर हीरा का हाईस्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड का परीक्षा फल शतप्रतिशत रहा। बिहारीपुरहीरा एजीएम इंटर कालेज का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। हाईस्कूल में 170 बच्चों ने पंजीकरण कराया सभी उत्तीर्ण रहे। इंटर मीडिएट में 166 बच्चों ने परीक्षा दी सभी उत्तीर्ण रहे। हाईस्कूल में कुमकुम गंगवार ने 89.83 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं इंटर मीडिएट में अनुष्का वर्मा में 85.06 प्रतिशत अंकर पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के संरक्षक एलपी गंगवार ने सभी होनहारों को सराहा। कुंवर झनकार सिंह इंटर कालेज में इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा में निधि देवी ने 87 प्रतिशत अंकर पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में शादिज अली ने 87.33 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ...