नई दिल्ली, अगस्त 6 -- घर की सजावट से लेकर पूजा घर में भगवान को चढ़ाने तक के लिए ज्यादातर भारतीय घरों में गेंदा फूल का यूज किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं गेंदा फूल आपके घर की खूबसूरती ही नहीं बल्कि सेहत को भी निखारने में मदद कर सकता है। गेंदा फूल का इस्तेमाल करके आप सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से भी निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।गेंदा फूल के सेहत से जुड़े फायदेग्लोइंग त्वचा गेंदे के फूल में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करके त्वचा की प्राकृतिक चमक को लौटाने में मदद कर सकते हैं। अगर आपकी त्वचा हमेशा रूखी और बेजान बने रहने के साथ झुर्रियां और फाइन लाइन्स से भी परेशान है तो गेंदे के फूल का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं। इसके लिए गेंदे के फूल के रस को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं या फिर...