नई दिल्ली, मई 1 -- उल्लू ऐप के शो 'हाउस अरेस्ट' का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। शो के अश्लील कॉन्टेंट की वजह से इस ऐप और शो को तुरंत बंद करने की मांग की जा रही है। हाउस अरेस्ट के होस्ट एजाज खान हैं, जो ड्रग्स केस में जेल भी जा चुके हैं। लोग उनके खिलाफ भी कड़ा ऐक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। शो की कई अश्लील क्लिप्स X (ट्विटर) पर वायरल हैं। इनमें कंटेस्टेंट्स कपड़े उतार रहे हैं तो किसी में एजाज खान उन्हें सेक्स पोजिशन दिखाने का टास्क दे रहे हैं। ये देखकर लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है।कंटेस्टेंट्स ने उतारे कपड़े हाउस अरेस्ट ओटीटी प्लैटफॉर्म उल्लू ऐप का नॉन फिक्शनल शो है। इसमें कंटेस्टेंट्स एजाज के साथ हाउस अरेस्ट यानी एक घर में बंद हैं। एजाज उन्हें अलग-अलग टास्क देते हैं। एक वायरल क्लिप में कंसिस्टेंट अपने-अपने अंडरगारमेंट्स उतारते दिख...