नई दिल्ली, जुलाई 6 -- भारतीय टीम ने रविवार को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से करारी शिकस्त दी। एजबेस्टन में खेले गए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 271 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इंग्लैंड ने लीड्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से जीता। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जेमी स्मिथ ने बनाया। भारत के लिए आकाशदीप ने 6 विकेट चटकाए।भारत को एजबेस्टन में पहली बार मिली जीत भारतीय टीम ने पहली बार एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर जीत हासिल की है। इससे पहले टीम ने आठ मुकाबले खेले थे और सात में हार का सामना करना पड़ा था और एक मैच ड्रॉ रहा था। पिछली बार 20...