नई दिल्ली, जुलाई 7 -- इंग्लैंड को अपनी आक्रामक खेल शैली में मदद करने के लिए सपाट पिच को प्राथमिकता देने से भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अब तक मिले-जुले परिणाम मिले हैं। इस वजह से बृहस्पतिवार से शुरू होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट की पिच पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। एजबेस्टन में अपनी बल्लेबाजी से अंग्रेज गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख देने वाले भारत के कप्तान शुभमन गिल नहीं चाहते कि लॉर्ड्स टेस्ट में भी वैसी ही पिच हो। भारत ने लीड्स में मैच पर मजबूत पकड़ बनाने के बाद इंग्लैंड को वापसी का मौका दे दिया जिसका मेजबान टीम ने पूरा फायदा उठाते हुए आसान जीत दर्ज की। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने हालांकि पिछले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए एजबेस्टन में धीमी पिच पर इंग्लैंड को हर विभाग में पछाड़ते हुए रविवार को प्रभावशाली जीत के साथ श्रृंखला ...