नई दिल्ली, जून 28 -- इंग्लैंड की टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दमदार शुरुआत की है। टीम ने पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हराया। इस मैच के दौरान सात शतक लगे, जिसमें से पांच भारत ने लगाए। दूसरे मैच में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भारत के लिए खतरा बन सकते हैं। उनका एजबेस्टन में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है और वह एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने नौ टेस्ट की 16 पारियों में 70.76 के औसत से 920 रन बनाए हैं। उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 142 रहा है। जो रूट को टेस्ट क्रिके...