नई दिल्ली, जुलाई 6 -- शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एजबेस्टन का किला ढहा दिया है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 336 रनों से जीत हासिल की। भारत ने 608 का लक्ष्य दिया था और इंग्लैंड टीम 271 रन पर सिमटी। भारत ने 58 सालों में यहां पहली बार टेस्ट जीता है। वहीं, भारत की विदेशी धरती पर यह सबसे बड़ी जीत है। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंचने के बाद शुभमन ने बड़ी बात कही। दिल की एक बात उनकी जुबां पर आ गई। भारत के 25 वर्षीय कप्तान ने कहा कि अगर टीम उनकी परफॉर्मेंस की वजह से सीरीज जीतने में कामयाबी होती है तो बहुत खुशी होगी। गिल दो मैचों की चार पारियों में 585 रन बना चुके हैं। उन्होंने (269, 161) एजेबस्टन में दोहरा शतक और सेंचुरी लगाई। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प...