नई दिल्ली, जुलाई 7 -- बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को रविवार, 6 जुलाई को भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के तुरंत बाद इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड में बदलाव किया और एक खतरनाक गेंदबाज को टीम में जगह दी। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला 10 जुलाई से 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच के लिए टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम में और कोई तो बदलाव नहीं है सिर्फ तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को स्क्वॉड में जोड़ा गया है। यह भी पढ़ें- WTC पॉइंट्स टेबल में भारत ने खोला जीत का खाता, AUS ने छीना नंबर-1 का ताज 12 टेस्ट मैच खेलने वाले एटकिंसन ने इंग्लैंड के लिए आखिरी मुकाबला मई में जिम्बाब्वे के खिला...