नई दिल्ली, जुलाई 4 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत ने मेजबानों पर शिकंजा कसते हुए पहली पारी में 587 रन बोर्ड पर लगाए और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 3 विकेट 77 के स्कोर पर गिरा दिए। भारत के पास अभी 510 रनों की बढ़त है। हालांकि दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते मैच का माहौल गर्मा गया। हैरी ब्रूक की हरकत की वजह से भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत चिढ गए जिसके बाद उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज को लेकर अंपायर से भी शिकार की। यह भी पढ़ें- 587 रन बनाकर भी एजबेस्टन टेस्ट नहीं जीत पाएगा भारत? क्या कहते हैं आंकड़े यह घटना इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की है। जल्दी ओवर खत्म करने के लिए मशहूर रवींद्र जडेजा अपनी रफ्तार से ओवर डाल रहे थे। दिन का समय खत्म होता दे...