बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- अमेरिका में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए आने वाला समय कठिन होगा। एच-1बी वीजा नियमों में हाल ही में किए गए बदलाव व अपाइंटमेंट निरस्त होने से जिले के उन परिवारों की चिंता बढ़ा दी है, जिनके बच्चे विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जिले से काफी संख्य में युवा एच-बीजा पर अमेरिका में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। युवा तकनीकी शिक्षा पूरी करने के बाद अमेरिका का रुख करते हैं। अमेरिका की बड़ी आईटी कंपनियों में वह अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब अमेरिकी प्रशासन द्वारा वीजा प्रक्रिया को और अधिक जटिल बनाने और नियोक्ताओं पर भारी शुल्क का ऐलान किया है। बताया गया कि सोशल मीडिया जांच से बढ़ी मुश्किल नए नियमों के अनुसार, अब आवेदकों को अपने पिछले पांच वर्षों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी देनी होगी।...